पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम 2022

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम 2022 : Registration, portal, लाभ एवं उद्देश्य

Facebook
Telegram
WhatsApp
LinkedIn

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम 2022 | pm cares for children scheme | pm cares for children scheme registration | pm cares portal | pm care fund | how to get pm care for children’s scheme

नमस्कार दोस्तों, आप सभी कोरोना वायरस के बारे में तो जानते होंगे। इस महामारी ने देश में काफी तबाही मचाई थी। कोरोना महामारी ने सैकड़ों- हजारों लोगों की जान ले ली। कोरोना महामारी के समय अनेक बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो गई थी। जिससे वह अनाथ हो गए उनकी देखभाल के लिए परिवार में कोई नहीं बचा। ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता को इस महामारी ने उनसे छीन लिया, उनकी देखभाल एवं उन्हें बेहतर भविष्य प्रदान करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्क्रीम 2022 की शुरुआत की।

अतः पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के बारे में अन्य जानकारी जैसे इसका लाभ कैसे प्राप्त होगा, इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल क्या है, पीएम केयर्स के लाभ क्या है, आदि की विस्तृत जानकारी के लिए इस लेख को आखिर तक ध्यान से पढ़ें।

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम 2022

Table of Contents

कोरोना महामारी के समय जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खो दिया था, उन्हें बेहतर शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, वित्तीय मदद एवं उनकी देखभाल के लिए भारत सरकार ने एक बेहतरीन पहल की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 30 मई 2022 को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम की शुरुआत की है।

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के माध्यम से अनाथ बच्चों की 23 साल की उम्र तक देखभाल की जाएगी । पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना का लाभ नहीं बच्चों को प्राप्त होगा जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के बीच खोया हो। बच्चों द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक पोर्टल लांच किया गया है। इसी पोर्टल में बच्चों की मदद की सभी जानकारी दी गई है । इस पोर्टल के बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा करेंगे।

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन 2022 योजना की सारणी

योजनापीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम
उद्देश्यकोरोना से अनाथ बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था एवं देखभाल करना
शुरुआतप्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी द्वारा
साल2022
वित्तीय मदद10 लाख रुपए तक की
स्वास्थ्य बीमा5 लाख रुपए तक का
फंड की व्यवस्थापीएम केयर फंड से
लाभार्थी की उम्र0 से 23 वर्ष के बच्चे
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://pmcaresforchildren.in

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम 2022 के उद्देश्य-

कोरोना के समय हजारों बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया अब यह बच्चे अनाथो की तरह जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उनकी देखभाल के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है, उनके सामने शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी अनेक समस्याएं पैदा हो गई हैं। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2022 का उद्देश्य ऐसे बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु कोरोना महामारी के कारण हो गई है उनकी शिक्षा की व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, उन को वित्तीय सहायता प्रदान करना शामिल है। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम का लाभ लेकर बच्चे सशक्त, मजबूत एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगे तथा अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। इस योजना के लाभ तथा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जानने के लिए आगे पढ़ते रहें।

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम 2022 के लाभ-

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत अनाथ बच्चों को शिक्षा की व्यवस्था, स्कॉलरशिप, हेल्थ कार्ड, आयुष्मान भारत तथा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत विभिन्न मदों में दिए गए लाभ इस प्रकार हैं-

शिक्षा मे दी गई मदद-

  • पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत 6 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्राइमरी शिक्षा, टीकाकरण, पालन पोषण, स्वास्थ्य की जांच आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा की जाएगी।
  • इस योजना के तहत 6 से 10 साल के बच्चों को डे स्कॉलर की मदद के तौर पर उसके नजदीकी सरकारी स्कूल, नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय अथवा निजी स्कूल में एडमिशन निशुल्क कराया जाएगा। उन्हें फ्री में किताबें तथा ड्रेस प्राप्त होगी।
  •  पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2022 के तहत 11 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए स्कूलों में निशुल्क एडमिशन के अलावा उनके हॉस्टल में रहने की व्यवस्था भी शामिल होगी। उन्हें छठी से 12वीं तक की शिक्षा मुफ्त प्राप्त होगी।
  •  इस योजना के तहत 18 से 23 वर्ष के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए ऋण के रूप में सरकारी मदद दी जाएगी। उन्हें स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। लोन पर लिए जाने वाले ब्याज को पीएम केयर्स फंड द्वारा प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक हर साल ₹20000 तथा आई आई टी , आई एम में उच्च शिक्षा के लिए ढाई लाख की स्कॉलरशिप प्रदान होगी तथा टेक्निकल पढ़ाई के लिए 50000 रुपए की स्कॉलरशिप हो प्राप्त होगी।

स्वास्थ्य क्षेत्र में मदद-

  • सभी अनाथ बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2022 के तहत आयुष्मान भारत के तहत लाभ प्राप्त होगा, जिसमें ₹ 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कब होगा।
  • इस योजना में स्वास्थ्य लाभ लेने वाले बच्चों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड प्राप्त होगा, जिससे 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज पाने में सहायता प्राप्त होगी।
  • पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम मे 18 वर्ष तक के बच्चों के इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर फंड के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा 6 साल तक के बच्चों को उनके पालन पोषण के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों की हेल्प ली जाएगी।

वित्तीय सहायता-

कोरोना महामारी से पीड़ित बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत खाता खोलने पर वित्तीय सहायता उनके डाकघर खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। यह राशि पहले से जमा होगी।18 से 23 साल के बच्चों को इन 10 लाख रुपए पर चार परसेंट ब्याज की दर से हर महीने ₹4000 रुपए ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे। बच्चे के 23 साल के पूर्ण होने पर उसे 10 लाख रुपए की पूरी राशि प्रदान होगी। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2022 की पोर्टल तथा आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए लेख को आगे पढ़ते रहें।

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम के लाभ के लिए जरूरी योग्यता-

  • लाभार्थियों को भारत का निवासी होना चाहिए।
  • अभी तक की आय 0 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के माता-पिता की मृत्यु 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक के माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई हो

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्किन के लिए इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • अकाउंट नंबर/पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया-

वह बच्चे जिनके माता-पिता कोविड-19 के समय मृत्यु को प्राप्त हो गए, वह पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम में नीचे दिए गए तरीके अपनाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

  • योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदन कर्ता को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के आधिकारिक पोर्टल https://pmcaresforchildren.in पर जाना होगा।
  • वहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा फिर आपके पास एक ओटीपी आएगा जिससे भरकर आप आगे की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
  • अब आपको अगले पेज पर जरूरी जानकारी जैसे कागजात, आधार नंबर, नाम, पता भरकर सबमिट बटन दबाना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको फोटो अपलोड करना होगा।
  • सबसे आखिर में आपको सबमिट बटन क्लिक करना होगा और आपका पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम में रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा तथा s.m.s. के माध्यम से आपको इसके रजिस्ट्रेशन की सूचना दे दी जाएगी।

समीक्षा-

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2022 की समीक्षा करने के बाद कहा जा सकता है कि यह योजना कोरोना से अनाथ बच्चों को शिक्षित, सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने में काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। यह अनाथ बच्चे पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम का लाभ प्राप्त कर समाज के मुख्यधारा में शामिल होकर देश के विकास में भागीदार बनेंगे।

मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपको पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो अपने परिचितों को इसे शेयर अवश्य करें एवं इससे जुड़ी अन्य जानकारी तथा भारत एवं राज्य सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन बटन जरूर दबाएं

Important Links

Frequently Asked Questions

प्रश्न- पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2022 मे कितनी वित्तीय सहायता प्राप्त होगी ?

उत्तर इस योजना के माध्यम से अनाथ बच्चों को 23 वर्ष पूर्ण होने पर ₹1000000 की वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी

प्रश्न- पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2022 में रजिस्ट्रेशन किस पोर्टल के माध्यम से होगा ?

उत्तर- पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम का रजिस्ट्रेशन https://pmcaresforchildren.in पर होगा।

प्रश्न- पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम में स्वास्थ्य बीमा की राशि कितनी है ?

उत्तर ₹500000 लाख रुपए

Leave a Comment

Government Jobs

State Jobs

Private Job

Request For Post


x