Punjab National Bank Recruitment 2022

Punjab National Bank Recruitment 2022; पंजाब नेशनल बैंक में निकली सहायक के पद पर भर्ती

Facebook
Telegram
WhatsApp
LinkedIn

Punjab National Bank :- पंजाब नेशनल बैंक (कैथल) में निकली कार्यालय सहायक के पद पर
भर्ती योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर पोस्ट के द्वारा कार्यालय के पते पर भेज सकते है या फिर कार्यालय में जमा करा सकते है इस भर्ती की आखिरी तारीख 02-दिसंबर-2022 है

✅सभी योग्य उमीदवार आखिरी तारीख से पहले फॉर्म को भर लेवे इस भर्ती से जुडी सभी महतवपूर्ण जानकारी जैसे एप्लीकेशन फीस, और एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे, फॉर्म को किस प्रकार से भरना है, ये सब जानकारी आपको नीचे इसी पोस्ट में दी गयी है

✅सभी उम्मीदवार ध्यान दे की फॉर्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लेवे
तो आइये अब हम इस भर्ती के बारे में पढ़ते है

Overview Of The Post

भर्ती डिपार्टमेंटपंजाब नेशनल बैंक (कैथल)
पोस्ट का नामकार्यालय सहायक
अप्लाई करने का तरीकाऑफलाइन
सैलरी12000 Per Month
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 02-दिसंबर-2022
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ेClick Here

Require Documents

✅आवेदन के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी सेल्फ अटेस्टेड करके भेजनी होगी

  • शैक्षिक और व्यवसाइक योग्यता के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)
  • जन्म तिथि का प्रमाण पत्र (दसवीं का प्रमाण पत्र)
  • जाती प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  • अनुभव प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • कंप्यूटर के प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी (अगर कोई है तो)
  • एक स्वयं का पूरा डाक पता लिखा लिफाफा

Important Dates

✅पंजाब नेशनल बैंक कैथल भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 02-दिसंबर-2022 है सभी उम्मीदवार इस तारीख से फॉर्म को भर कर और फॉर्म के साथ सभी महतवपूर्ण दस्तावेज लगाकर कार्यालय में जमा करवाए

आवेदन करने की आखिरी तारीख 02-दिसंबर-2022

Application Fee

✅पंजाब नेशनल बैंक (कैथल) भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं है

Age Limit

✅पंजाब नेशनल बैंक कैथल भर्ती के लिए कम से कम आयु 22 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा आयु 40 वर्ष की होनी चाहिए आयु की जांच 02-दिसंबर-2022 के अनुसार की जाएगी

न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा40 वर्ष

Post Details

पोस्ट का नामपदों की संख्यायोग्यता
कार्यालय सहायक01ग्रेजुएशन और कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है

आवेदन भेजने का पता

✅भर्ती के लिए इच्छुक उमीदवारो को अपना आवेदन पत्र इस प्रकार भेजना होगा की वह दिनांक 02.12.2022 तक या उससे पहले Director, Punjab National Bank, Rural Self Employment Training Institute (RSETI) Near Arohi Model Senior Secondary School, Village & Post : Gyong Distt Kaithal – 136027 (H.R) के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड सहित केवल पंजीकृत डाक के माध्यम से पहुंच जाये

General Conditions And Instructions

  • आवेदन वाले लिफाफे पर Application For The Post Of Office Assistant, Cat____ अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में जरूर लिखे
  • आवेदन के सभी कॉलम अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाये
  • आवेदन में किसी प्रकार की कटाई या वरवरईटिंग न करे
  • यदि कोई कॉलम आवेदक के रिलेटेड नहीं है तो उसे खली न छोड़े उसमे नॉट एप्लीकेबल या नो लिख देवे
  • भर्ती सविंदा आधार पर एक वर्ष के लिए की जाएगी जिसे कार्य संतुष्टि के आधार पर आवश्यकता अनुसार प्रतिवर्ष आगे बढ़ाया जा सकता है
  • किसी भी जिले और राज्य का व्यक्ति आवेदन कर सकता है किन्तु उसे लोकल क्षेत्र की भाषा का ज्ञान हो
  • केवल सिलेक्टेड आवेदकों को ही परीक्षा / इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा
  • कोई भी महिला या पुरुष इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है

Check Latest Updates

Important Links

Download Official NotificationClick Here
Download Application Formएप्लीकेशन फॉर्म पाने के लिए 80538-07223 पर Rs.15 Google Pay Or Phone pay करे और इसी No. पर WhatsApp स्क्रीन शॉट भेजे आपके WhatsApp पर फॉर्म भेज दिया जायेगा
Check Other Govt JobsClick Here
इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए Join WhatsApp GroupClick Here
इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए Join Telegram GroupClick Here

Leave a Comment

Government Jobs

State Jobs

Private Job

Request For Post


x