saksham yojana

SAKSHAM YOJANA 2022 : हरियाणा सक्षम योजना में ऐसे करें अप्लाई आपको भी मिलेंगे 6000 रुपए हर महीने, जल्दी देखें

Facebook
Telegram
WhatsApp
LinkedIn

SAKSHAM YOJANA 2022 : हरियाणा के बेरोजगार युवाओं(unemployed youth) के लिए हरियाणा सरकार द्वारा सक्षम युवा योजना की शुरुआत की है। यह योजना 01 नवंबर 2016 को शुरू हुई थी, जिसका लाभ प्रदेश के बेरोजगार युवा पा रहे है। इस योजना के अंतर्गत आवेदक (applicant) 6000 रूपये हर महीने सैलरी के के तौर पर पा सकते है। इसके लिए आपको हरियाणा सक्षम योजना 2022 पंजीकरण करना होगा.

हरियाणा में बेरोजगारी की 26.72 दर लागभाग है हरियाणा में बेरोजगारी की दर अन्य राज्यों से ज्यादा है और इस साल भी बेरोजगारी के मामले में हमारा हरियाणा पहले नंबर है ऐसे में सक्षम योजना बहुत ही लाभकारी योजना है जिससे बेरोजगारों को भत्ता दिया जाता है जिससे वह मौजूदा हालत में जीवन यापन कर सके

SAKSHAM YOJANA 2022 Saksham Yuva Yojana has been started by the Haryana Government for the unemployed youth of Haryana. This scheme was started on 01 November 2016, whose benefits are being availed by the unemployed youth of the state. Under this scheme, applicants can get Rs 6000 as salary every month. For this you have to register Haryana Saksham Yojana 2022.

The unemployment rate in Haryana is 26.72. The unemployment rate in Haryana is higher than other states and this year also our Haryana is number one in terms of unemployment, so the Saksham Yojana is a very beneficial scheme, through which allowance is given to the unemployed, so that they are present. to live in condition

सक्षम योजना 2022 विवरण : SAKSHAM YOJANA 2022 OVERVIEW

योजना का नामसक्षम युवा हरियाणा
योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा
योजना की शुरुआत की डेट01 नवंबर 2016
लाभार्थीहरियाणा राज्य के बेरोजगार
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथिअभी कोई नहीं (Not Applicable)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.hreyahs.gov.in/

सक्षम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज : SAKSHAM YOJANA Required Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र (Family ID)
  • शैक्षिक दस्तावेज (जैसे 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट और अन्य उच्च योग्यता)
  • आय प्रमाण पत्र (शिक्षा उद्देश्य के अलावा)
  • राशन कार्ड
  • बैंक की कॉपी
  • हरियाणा डोमिसाइल (Haryana Resident Certificate)

हरियाणा सक्षम योजना कौन भर सकता है : Who can fill Haryana Saksham Yojana

  • आवेदक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास हरियाणा डोमिसाइल होना जरूरी है
  • 12वीं / ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण किए हुए हो।
  • आपकी पढाई रेगुलर होनी चाहिए
  • अगर आपकी पढाई ओपन से या प्राइवेट से है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते
  • उम्र 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय 03 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास शिक्षा उद्देश्य के अलावा आय प्रमाण पत्र (Income Certificate for other than education purpose) होना जरूरी है

सक्षम योजना आयु सीमा : SAKSHAM YOJANA AGE LIMIT

Minimum Age Required21 Years
Maximum Age Limit 35 Years

हरियाणा सक्षम योजना के लाभ : Benefits of Haryana Saksham Yojana

  • हरियाणा सक्षम युवा योजना 01 नवंबर 2016 को शुरू हुई थी
  • इस योजना का सबसे बड़ा लाभ हरियाणा राज्य के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना और राज्य की बेरोजगारी दर को कम करना है।
  • इस योजना के लिए 12वीं पास , ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षित युवा आवेदन कर सकते है।
  • हरियाणा सक्षम योजना 2022 के अंतर्गत हरियाणा सरकार, 12वीं पास को ₹900 प्रतिमाह (Per Month), ग्रेजुएट को ₹1500 प्रति माह तथा पोस्टग्रेजुएट को ₹3000 प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता देती है।
  • इस योजना का लाभ केवल 03 वर्षों तक ही लिया जा सकता है।

सक्षम योजना हरियाणा का फॉर्म कैसे भरें : How to apply for saksham yojana 2022

सक्षम योजना हरियाणा का फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन करें:

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले सक्षम हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • जिसका लिंक नीचे दिया गया है
  • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही एक नया टेब ओपन हो जाएगा
  • आप इस फॉर्म को मोबाइल में भी भर सकते है
  • लेकिन ज्यादा से ज्यादा कोशिश ये करें कि इससे लैपटॉप में ही भरे जिससे गलती होने की गुंजाईश काम हो
  • होमपेज पर login/Sign-in >> Saksham Yuva के विकल्प को चुने। लॉगिन पेज आपके सामने खुलेगा, इसके नीचे Signup / Register के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन चुने और उसके बाद आगे बढ़े।
  • अब सक्षम युवा योजना – 2016 के लिए पंजीकरण के विकल्प पर टिक करें, क्या आप हरियाणा के मूल निवासी है? का जवाब दें और इसके बाद Domicile Type और अपनी जन्म तिथि भरे।
  • अब आपको आधार नंबर, परिवार पहचान पत्र, रोजगार पंजीकरण नंबर, रोजगार कार्यालय का नाम, रोजगार पंजीकरण की अगली नवीकरण तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल ID भर और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप अपना पंजीकरण कर सकते है।
  • इसके बाद आप लॉगिन ID के माध्यम से लॉगिन करें और अपना आवेदन फॉर्म पूरा करें।
  • फॉर्म पूरा भर लेने के बाद आप प्रिंट सेव कर ले
  • उसका प्रिंट निकल कर उसके साथ जो ऊपर डॉक्यूमेंट दिए गए है वो लगाएं
  • अब आपको इस फॉर्म को रोजगार विभाग हरियाणा (employment department Haryana) में जमा करवाएं

SAKSHAM YOJANA IMORTANT LINKS

सक्षम योजना हरियाणा आधिकारिक वेबसाइट
सक्षम योजना हरियाणा अप्लाई ऑनलाइन
For More Jobs Information
Join our Whatsapp Group (For Fast Updates)
Join our Telegram Group (For Fast Updates)

Frequently Asked Questions

Q.1 What is Saksham scheme in Haryana?

Ans. In 2016, the State Government of Haryana launched Saksham Yuva Yojana to support the unemployed youth. The scheme revolves around the welfare of the unemployed graduates in the state by providing them with monthly unemployment allowance

Q.2 What is the Benefits of Haryana Saksham Yojana ?

Ans इस योजना का सबसे बड़ा लाभ हरियाणा राज्य के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना और राज्य की बेरोजगारी दर को कम करना है।

Leave a Comment

Government Jobs

State Jobs

Private Job

Request For Post


x